Just Dial Share Price: अभी के समय में स्टॉक मार्केट में धुआंधार तेजी देखने को मिल रही है इसी बीच लोकल सर्च चाल चलने वाले इंजन कंपनी जस्ट डायल के स्टॉक में गुरुवार को धुआंधार तेजी देखने को मिल गया एक स्मॉल कैप कंपनी का स्टॉक है और इस कंपनी के स्टॉक में 20% का अपर सर्किट देखने को मिला, इसके साथ ही स्टॉक मार्केट में आज क्लोजिंग के दिन 1035 के मुकाबले यह स्टॉक 6% की ऊपर बढ़ के साथ 1100 के भाव पर खुला था और लगातार भारत के बाद या स्टॉक रुपए की भाव पर अपर सर्किट के आसपास लग गया था।
कंपनी ने पेश किया बढ़िया नतीजे
कंपनी के स्टॉक में तेजी के पीछे मंगलवार को आई एक नई रिपोर्ट बताई जा रही है, कंपनी ने सालाना आधार पर काफी अच्छी ग्रोथ दर्ज की हुई है कंपनी का रेवेन्यू 13.6% बढ़कर के 280 करोड रुपए आया है और इसी के साथ यह मार्जिन बढ़कर के 36.7 करोड़ से होकर के 80 करोड़ के आसपास जा चुका है।
कंपनी का मार्जिन अभी के समय में 14.9% से बढ़कर के 28.7% हो चुका है और वहीं अगर प्रॉफिट की बात करें तो कंपनी के स्टॉक में काफी ज्यादा जबरदस्त प्रॉफिट ग्रोथ देखने को मिली हर कंपनी का मुनाफा भी कहते हैं 69.3% से बढ़कर 141.2 करोड रुपए हो चुका है।
कंपनी का ट्रैफिक चलाना आधार पर 5.7% तिमाही के आधार पर बढ़कर के 6% हो चुका है यानी कि अभी के समय में कंपनी के पास 181.3 मिलियन ट्रैफिक रहा है। इसके साथ ही कल एक्टिव लिस्टिंग में 18.2 और 3.2% की बढ़त देखने को मिली है और कुल रेटिंग्स और रिव्यू भी काफी अच्छे देखने को मिल रहे हैं।
जस्ट डायल स्टॉक का इतिहास
इस स्टॉक कि अगर हिस्ट्री की बात की जाए तो यह स्टॉक पिछले 5 दिनों में 25% के बढ़त के साथ देखने को मिला है, इसके साथ ही एक महीने में इस स्टॉक ने 22.72% की तेजी दिखाई हुई है और पिछले 6 महीने में 46% से भी ज्यादा ऊपर जा चुका है यह स्टॉक इस साल अब तक इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 54% की बढ़त के साथ रिटर्न प्रदान किए हैं।
इसी के साथ वही अगर हम 1 साल की बात करें तो 1 साल के ग्रंथ पर काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है 18 जुलाई 2023 को इसी स्टॉक का भाव 794 के आसपास था जो कि अभी के समय में हो गया है।
लकी मोबाइल नंबर कैलकुलेटर
अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और जानें कि आपका लकी नंबर क्या है।
ये भी पढ़े :
- Share Price: 2,585.07% रिटर्न देने वाला यह मिड कैप स्टॉक नई ऊंचाइयों पर, ब्रोकरेज ने भी दी खरीदारी की सलाह मिला नया टारगेट
- Multibagger Penny Stocks 2024: साल 2024 में निवेशकों को मालामाल करने वाले 5 पैनी स्टॉक्स, जाने नाम
- 93₹ का Price इस IPO में होगी मोटी कमाई 18 जून को लिस्टिंग है ?
- Top 10 Dividend Stocks: ये 10 स्टॉक्स जो देते है तगड़ा डिविडेंड, जाने क्या है स्टॉक्स का नाम
- IREDA Share में आ सकती हैं भयंकर तेजी बड़ा Target 250₹ का ?
- Adani का 105₹ का स्टॉक बनेगा अगला MRF खरीदने की मची है होड़ ?
Disclaimer :- Khabar22 का उद्देश्य केवल आपको शेयर बाजार से जुड़ी खबरों को प्रदान करना है। हम यहां किसी भी तरह की कोई Paid Tips या Advise नहीं देते हैं। इसके साथ हम किसी भी शेयर और म्युचुअल फंड को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देते हैं। व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप, यूट्यूब पर हम किसी भी निवेश की सलाह को प्रमोट नहीं करते हैं। हमारा उद्देश्य आपको अच्छी नॉलेज को प्रोवाइड करना होता है। किसी भी निवेश की योजना बनाने से पहले सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं।