Anil Singhvi Stock of the day: विदेशी मार्केट में हलचल बनी हुई है इसके साथ ही अमेरिकी बाजारों में फिर से ने रिकॉर्ड देखने को मिल रहे हैं जिसके चलते FII ने भी दमदार खरीदारी की हुई है, इसके साथ ही घरेलू मार्केट में भी काफी शानदार रिजल्ट सीजन देखने को मिल रहा है और मुनाफा वसूली देखने को मिल रही है इसी बीच बिजनेस और सेंटीमेंट के बीच मैनेजिंग डायरेक्टर और एडिटर अनिल सिंघवी जी ने स्टॉक ऑफ द डे के लिए Bharti Hexacom स्टॉक की खरीदारी के लिए और वोडाफोन आइडिया स्टॉक की खरीदारी के लिए सलाह प्रदान की हुई है आज हम आपको इन दोनों स्टॉक्स के बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले हैं।
Bharti Hexacom जाने टारगेट
इस स्टॉक को लेकर के खरीदारी के लिए चुना गया है और अनिल जी ने बताया हुआ है किसी स्टॉक की खरीदारी आपका इसके माध्यम से कर सकते हैं इसके साथ इस स्टॉप स्टॉप का स्टॉप लॉस 1050 रुपए बताई जा रहा है और इसका नया टारगेट प्राइस 1990 रुपए से आसपास खरीदने के लिए बताया जा रहा है।
ऐसे में अगर आप भी निवेश करना चाहते हैं तो आप इस स्टॉक में निवेश कर सकते हैं यह स्टॉक टेलीकॉम सेक्टर का है और यह काफी ज्यादा मजबूत स्टॉक है इसके साथ ही जेपी मॉर्गन ने भी इसी स्टॉक की खरीदारी को लेकर के सलाह बताए हुए हैं ऐसे में इसी स्टॉक का टारगेट प्राइस 1280 रुपए बताई जा रहा है और अभी के समय में आप इस स्टॉक की खरीदारी कर सकते हैं।
Vodafone Idea टारगेट
अभी के समय में वोडाफोन आइडिया स्टॉक को लेकर के भी स्टॉक ऑफ डी डी में चुना गया है और इसको लेकर के कहना है कि आने वाले समय में इसी स्टॉक का फ्यूचर काफी ज्यादा बेहतर होने वाला है इसके साथ ही इसका स्टॉप लॉस ₹16 के आसपास बताया गया है और उसका नया टारगेट प्राइस ₹17 से लेकर के ₹18 के आसपास बताई जा रहा है।
इसके साथ ही मार्केट गुरु का कहना है कि अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो आपको सभी प्रकार की नॉलेज होने के बाद ही आप निवेश करें और लेटेस्ट अपडेट पर कम करें अगर आप किसी भी कंपनी की पुराने अपडेट पर स्टॉक की खरीदारी करते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है।
ये भी पढ़े :
- Share Price: 2,585.07% रिटर्न देने वाला यह मिड कैप स्टॉक नई ऊंचाइयों पर, ब्रोकरेज ने भी दी खरीदारी की सलाह मिला नया टारगेट
- Multibagger Penny Stocks 2024: साल 2024 में निवेशकों को मालामाल करने वाले 5 पैनी स्टॉक्स, जाने नाम
- 93₹ का Price इस IPO में होगी मोटी कमाई 18 जून को लिस्टिंग है ?
- Top 10 Dividend Stocks: ये 10 स्टॉक्स जो देते है तगड़ा डिविडेंड, जाने क्या है स्टॉक्स का नाम
- IREDA Share में आ सकती हैं भयंकर तेजी बड़ा Target 250₹ का ?
- Adani का 105₹ का स्टॉक बनेगा अगला MRF खरीदने की मची है होड़ ?
Disclaimer :- Khabar22 का उद्देश्य केवल आपको शेयर बाजार से जुड़ी खबरों को प्रदान करना है। हम यहां किसी भी तरह की कोई Paid Tips या Advise नहीं देते हैं। इसके साथ हम किसी भी शेयर और म्युचुअल फंड को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देते हैं। व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप, यूट्यूब पर हम किसी भी निवेश की सलाह को प्रमोट नहीं करते हैं। हमारा उद्देश्य आपको अच्छी नॉलेज को प्रोवाइड करना होता है। किसी भी निवेश की योजना बनाने से पहले सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं।